Logo
जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में रविवार को जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में रविवार को जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश साय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिन्हा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपिका कुजूर, सचिव सत्य प्रकाश तिवारी, सह सचिव सूरज चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुचेन्द्र कुमार सिंह, ग्रंथपाल गोपाल प्रसाद रवानी और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव सत्येन्द्र जोल्हे को शपथ दिलाई और उन्हें न्यायिक सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दिलाते हुए शुभकामनाएं दीं। 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, न्यायपालिका लोकतंत्र की रीढ़ है और अधिवक्ताओं की इसमें प्रमुख भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ न्याय प्रक्रिया को तेज करने में योगदान देना चाहिए। समाज के सबसे वंचित तबके को भी न्याय सुलभ हो सके। 

Jashpur District Civil Court, Oath taking ceremony, Chief Minister Vishnudev Sai, Chhattisgarh News

जशपुर अधिवक्ता संघ की ऐतिहासिक भूमिका और न्याय की परंपरा

उन्होंने ने कहा कि, यह संघ हमेशा से सामाजिक न्याय और विधिक सेवा में अग्रणी रहा है। उन्होंने भारतचंद काबरा, बालासाहेब देशपांडे और नरहरि साय जैसी विभूतियों का स्मरण किया। इन सभी ने शोषित, पीड़ित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि, वे इस परंपरा को बनाए रखते हुए लोगों के अधिकारों की रक्षा करें और उनके लिए न्याय की राह को सुगम बनाएं। 

 Chief Minister Vishnudev Sa

बार काउंसिल के जीर्णाेद्धार एवं ई-लाइब्रेरी के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा

सीएम साय ने कहा कि, अधिवक्ताओं के लिए सुविधा और संसाधनों को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बार काउंसिल के जीर्णाेद्धार और ई-लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस दौर में ई-लाइब्रेरी से अधिवक्ताओं और कानून के छात्रों को नवीनतम विधिक जानकारी और अद्यतन संदर्भ सामग्री तक सहज पहुंच प्राप्त होगी। इससे न्यायिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ेगी और नए अधिवक्ताओं को अध्ययन व अनुसंधान के बेहतर अवसर मिलेंगे।

नयायपालिका और अधिवक्ता संघ का अटूट रिश्ता दृ प्रधान जिला न्यायाधीश

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद ने कहा कि, न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ के बीच अटूट रिश्ता है।  दोनों को मिलकर समाज में न्याय और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं को न्याय की गरिमा बनाए रखने और विधिक सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की अपील की। वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की समाज में भूमिका, विधिक सहायता की आवश्यकता और न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार साझा किए।

ये लोग रहे मौजूद 

शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, रामप्रताप सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन खरे, विधायक गोमती साय और रायमुनी भगत सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

jindal steel jindal logo
5379487