देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। जहां ड्यूटी के दौरान एक जवान ने हवाई फायरिंग कर दी है।
स्ट्रांग रूम में तैनात एक जवान चंद्रपाल बर्मन ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी है। जवान के हवाई फायरिंग करने से कलेक्ट्रेट परिसर और स्ट्रांग रूम परिसर पर हड़कंप मच गया है। हवाई फायरिंग का कारण पारिवारिक तनाव और ड्यूटी के दौरान नशा बताया जा रहा है। फिलहाल सारंगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें... दहेज के लिए मार डाला : एक साल से नवविवाहिता को कर रहे थे प्रताड़ित, पति और सास-ससुर गिरफ्तार
एएसपी ने दी मामले की जानकारी
इस मामले पर एडिसनल एसपी निमिषा पांडे ने कहा कि, जवान ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दिया है। फायरिंग होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल अभी मामले की जांच की जा रही है।