Logo
सारंगढ़ में 14 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए समाज ने बैठक किया, तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में 14 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए सर्व अनुसूचित जाति और सर्व आदिवासी समाज ने संयुक्त रूप से बरमकेला के PWD रेस्ट हाउस में बैठक किया। इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। 

बैठक में तय हुआ कि, जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अम्बेडकर वार्ड परिसर में प्रतिमा स्थापित कर रैली निकाला जाएगा। समाज के लोगों में अंबेटकर जयंती को लेकर काफी उत्साह है। बैठक में डॉ.अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के लिए आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। जयंती समारोह के आयोजन और इसमें शामिल होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई। इस बैठक के आयोजन से बरमकेला ब्लॉक के लोगों को डॉ. अंबेडकर के विचारों और कार्यों के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही, इससे समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। 

photo after the meeting
बैठक के बाद की तस्वीर

हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है अंबेडकर जयंती

डॉ.अंबेडकर एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनका मानना था कि, समाज में सभी लोगों को समान अधिकार और अवसर मिलने चाहिए। उनके विचारों और कार्यों का प्रभाव आज भी भारतीय समाज पर देखा जा सकता है। हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। देशभर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। 

5379487