Logo
रेलवर्ल्ड नामक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक, युवतियों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। 

रायपुर। तेलीबांधा थाना में हरियाणा, गुड़गांव बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ वहां काम करने वाले दो सौ के करीब कर्मचारियों ने करोड़ों रुपए ठगी कर फरार होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अब तक कंपनी का पक्ष नहीं आया है।

पुलिस के मुताबिक,  रेलवर्ल्ड नामक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक, युवतियों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया है कि उनका ऑफिस मैग्नेटो मॉल में है। उनके पास शुक्रवार को कंपनी की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें जानकारी दी गई कि उन्हें जो प्रोजेक्ट दिया गया है, वह कैंसिल हो गया है, इस वजह से रायपुर बांच को बंद किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों को उनका बकाया पैसा रिफंड करने का मैसेज के माध्यम से आश्वासन दिया गया।

एक साल के लिए बांड भराया था

कर्मियों के मुताबिक कंपनी ने साल का बांड भरवाया था। साथ ही सौ दिन की ट्रेनिंग देने का झांसा देकर उनसे 30 से 40 हजार रुपए जमा कराए थे। कर्मियों के मुताबिक कंपनी वेबसाइट बनाने का काम करती है। काम करने वाले कर्मचारियों के अनुसार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें हर माह 30 से 40 हजार रुपए स्टायपेंड देने का झांसा देकर नौकरी पर रखा था।

एचआर के अकाउंट में पैसा लेकिन अधिकार नहीं

सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक उन लोगों ने एचआर के अकाउंट के बारे में जानकारी जुटाई, तो उसमें लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन होना पाया गया, लेकिन एचआर कर्मियों को सैलेरी देने पैसा नहीं निकाल सकता था। इसकी वजह चेकबुक, एटीएम सहित बैंक के जरूरी दस्तावेज उनके पास नहीं थे। सभी दस्तावेज गुड़गांव ऑफिस में हैं।

5379487