Logo
वर्तमान में सिग्नल नहीं मिलने से एक ट्रेन को दूसरे ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है। ऑटोमेटिक सिग्नल से एक के पीछे एक ट्रेन चलेगी।

रायपुर मंडल के दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य होगा अपग्रेडेशन का काम

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नल लगाया जा रहा है। नए सिस्टम की मदद से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी नहीं रहेगी। वर्तमान में सिग्नल नहीं मिलने से एक ट्रेन को दूसरे ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है। ऑटोमेटिक सिग्नल से एक के पीछे एक ट्रेन चलेगी। जोन के आधा दर्जन से अधिक सेक्शन में यह काम गया है। अब रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन का काम 21 जनवरी को नौ बजे से 22 जनवरी की सुबह छह बजे तक चलेगा।

इस दौरान नान इंटरलाकिंग अपग्रेडेशन का काम रेलवे कराएगा। इसके कारण 13 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रोज आना-जाना करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ेगा। छोटे स्टेशन से शहर आने वाले यात्रियों को बस या फिर ऑटो में सफर करना पड़ सकता है।

बिलासपुर जाने मिलेगी लोकल ट्रेन

अपग्रेडशन कार्य के कारण रायपुर से दुर्ग और डोंगरगढ़ जाने यात्रियों को ट्रेन नहीं मिलेगी। केवल बिलासपुर रूट में ट्रेन चलेगी। भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव से 3 हजार से अधिक लोग रोजाना राजधानी पहुंचते हैं। रेलवे के इस कार्य से उन्हें एक्सप्रेस में सफर करना पड़ सकता है। हालांकि काम पूरा होने के बाद ट्रेनों के आउटर में खड़े होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

गंतव्य से पहले समाप्त व शुरू होने वाली गाड़ियां

■ 21 जनवरी 2024 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी।

■ 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

■08701 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ 08702 दुर्ग रायपुर मेमो पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■08703 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी

■08704 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 एवं 22 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ 08707 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■08708 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■08717 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■08718 दुर्ग रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ 08710 डोंगरगढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ 08725 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ 08726 दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

■ गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।

5379487