अंगेश हिरवानी- सिहावा। छत्तीसगढ़ से सिहावा क्षेत्र के उमरगांव के किसान परिवार के रामेश्वर साहू ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। रामेश्वर साहू ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि मशीनीकरण पर कृषि यंत्र सेवा केंद्रो के प्रभाव पर एक अध्ययन विषय पर शोध कार्य के लिए कृषि विस्तार विषय में डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध कार्य उन्होंने शोध निर्देशक डॉ. आर. एस. सेंगर प्राध्यापक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। इस मौके पर सभी परिचित एंव परिजन ने उन्हें शोध कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस पर रामेश्वर ने कहा कि किसी भी कार्य सफलता पाने के लिए लगन और कार्य करने के लिए मेहनत व कुशल मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। शोध कार्य में मेरे माता- पिता और समस्त प्राध्यापक, गुरुओं का प्रदत्त अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एंव मार्गदर्शन मिला है। शोध कार्य में उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, ऐसे समय में उनके गुरुओं ने सहयोग ने आगे बढ़ने को प्रेरित किया है। जिसका परिणाम आज मुझे मिला है। 

इन लोगों ने दी बधाई 

राहुल साहू की सफलता पर साहू समाज के तहसील अध्यक्ष कंवल राम साहू, सचिव पदुम लाल साहू, विकल गुप्ता, धनी राम साहू, सखा राम साहु, शेषनारायण साहू, वेदराम साहु, डीके यादव,अंगेश हिरवानी, बलराम साहू, वसंत साहू, कृष्णा साहू, शंकर साहू, ग्राम पटेल लीलंबर शेष, देवेन्द्र सेन, ईश्वर पटेल, मनोहर मानिकपुरी, हुमित लिमजा, मोहन पुजारी,अनिरुद्ध गंजीर, कुलेश साहु, दुर्गेश साहू, सुरेश साहु, तुलसी साहू, चेलेश्वरी साहू, भूषण नाग, दिनेश, सालिक राम, मानिक राम, भरत लाल, होमन लाल, विष्णु, नारायण, पोखराज, त्रिलोचन, संतानु साहू, गैंदलाल साहू, गुलाब सूर्यवंशी, कृष्णा मार्कोले, दूज साहू, निर्मल साहु, रामनारायण साहू, नारायण पुजारी, हेमंत ठाकुर, खेलन पटेल, आरडी मानिकपुरी, प्रदीप जैन, सनत कुमार कौशिक, यज्ञेश सोम, जितेंद्र सेन, दुर्गेश पुजारी, लुभांस साहू, कृष्णा नाग, सुरेंद्र साहू,सहित लोगों ने बड़ी संख्या में बधाई दी हैं।