अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में हरिभूमि द्वारा प्रकाशित नव वर्ष 2025 कैलेंडर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक अंबिका मरकाम सहित कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा लोगों का सम्मान किया गया।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि, मैं प्रतिदिन मै सुबह उठती हूं तो सिहावा विधानसभा सहित धमतरी जिले और छत्तीसगढ़ राज्य से और देश से संबंधित समाचारों पाठन हेतु मैं विभिन्न समाचार पत्रों का पठन करती हूं। लेकिन मैं सब से पहले एकत्रित हुए अखबारों में से हरिभूमि अखबार को उठा कर उसमें छपे समाचारों का पठन करती हूं। मेरे विचार है कि, हरिभूमि समाचार पत्र आम जनता की आवाज बनकर शासन प्रशासन तक आम जन की आवाज को पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
हरिभूमि एक विशाल वटवृक्ष- बीजेपी जिला अध्यक्ष
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे बीजेपी धमतरी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कैलेण्डर प्रकाशन पर बधाई देते हुए कहा कि, सिहावा विधानसभा क्षेत्र में आज से 24 वर्ष पूर्व बहुत ही छोटे स्तर पर शुरुआत होकर वर्तमान में हरिभूमि समाचार पत्र विशाल वटवृक्ष बन चुका है। इसके पूर्व कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेन्द्र कुमार पांडेय, एसडीओ सीतानदी अभायारण एमआर साहु, उसके पूर्व उपस्थित पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, निषाद समाज प्रमुख अंजोर निषाद ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि, देश और प्रदेश स्तर पर सिहावा अंचल को एक नाई पहचान दिलाने में हरिभूमि अखबार और हरिभूमि अखबार संचालन कर रहे सिहावा चंचल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान है।
पूर्व हरिभूमि प्रमुख ने पाठकों का जताया आभार
पूर्व हरिभूमि एवं आईएनएच प्रमुख गोपी कश्यप ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि, हरिभूमि समाचार पत्र सिहावा अंचल में 35 प्रतियों के साथ प्रारंभ हुआ था। जो आज वर्तमान में लगभग हरिभूमि अखबार 22 सेन्टरो के माध्यम से 1500 सौ प्रतियों के साथ सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हरिभूमि अखबार सबसे लोकप्रिय अखबार बन चुका है। उन्होंने इस अवसर पर हरिभूमि के पाठकों, विज्ञापनदाताओं, समाचार प्रदाय करने वाले समस्त लोगों को हरिभूमि परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
हरिभूमि एवं आईएनएच परिवार नगरी द्वारा आयोजित नव वर्ष कैलेण्डर प्रकाशन 2025 का विमोचन कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी, पूर्व जिला महामंत्री नागेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अजय नाहटा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरी बलजीत छाबड़ा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नगरी भूषण साहु, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भानेन्दर सिंह ठाकुर, कांग्रेस युवा नेता पेमन स्वणबेर, बेलर गांव मंडल अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विकल गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष हल्बा समाज मोहन पुजारी, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, साहु समाज अध्यक्ष कंवल सिंह साहु, सरपंच मुनईकेरा महेंद्र नेताम, सिहावा थाना प्रभारी उमाशंकर तिवारी, मेचका थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे, नगरी थाना प्रभारी ताम्रकर, आर के टाईल्स नगरी के संचालक रुपेन्द्र कुमार साहू, में. मुरलीधर शांतिबाई फ्यूल्स नगरी के संचालक अनिल वाधवानी, बालाजी ज्वेलर्स सांकरा के संचालक हितेश महेश कुमार सिन्हा, साई इन्टरप्राइजेज नगरी के संचालक योगानंद साहु, निरज फर्नीचर सोन्डुर रोड़ सांकरा के संचालक निरज साहु, राकेश नारंग, आसकरण पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी चैलेश्वरी साहु, सुमन कश्यप, नितू गुप्ता, कमलेश्वरी मंडावी, कामनी साहु, नंदनी साहु, पुजा मानिकपुरी, कमल डागा, भावेश चोपड़ा, रवि भट्ट, हृदय साहु, हनी कश्यप, युगल साहु, पदुम लाल साहू, गौतम कश्यप, विक्की खनूजा, सुरेश साहु, सहित बड़ी संख्या में नगरी सिहावा क्षेत्र के सभी समाज प्रमुख, नगर के व्यापारिक बंधू, नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हरिभूमि और inh ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिभूमि और inh नगरी तहसील परिवार के प्रमुख गोपी कश्यप, कुलदीप साहू, गोलू मंडावी, राजू पटेल, अंगेश हिरवानी, दीपेश मानिकपुरी, भूषण मरकाम, खिलेश साहू,भगत नेताम, रोमेश साहू का योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन एवम व्यवस्था बेहतर तरीके से देवेंद्र सेन द्वारा किया गया।