Logo
सूरजपुर में चोर ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दराज में रखी नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। संचालक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटना थमने का नाम नही ले रही है। चोर और लुटेरों के आतंक से क्षेत्र की जनता थर्रा उठी है। चोर एवं लुटेरे गिरोह ने कानून व्यवस्था की बखिया उधेड़ कर रख दी है। विगत दिनों आधी रात को हुई चोरी की एक घटना में चोरो ने ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोला। चोर ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दराज में रखी नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना को अंजाम देने चोर कार में बैठकर ग्राहक सेवा केंद्र आये थे। जहां चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कार में बैठक फरार हो गए। पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उलकिया में घर के अंदर संचालित ग्राहक सेवा केंद्र मे देर रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोलते हुए दराज के अंदर रखे नगदी 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसी टीवी में कैद इस घटना के दौरान चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। ताकि, इस मामले में उनकी शिनाख्त नहीं हो पाए। जिस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने धावा बोला था। उस दौरान घर के सारे सदस्य सो रहे थे। सुबह जब सोकर उठे तब उन्हें इस घटना की जानकारी लगी। 

Thief taking out cash from locker
लॉकर से कैश निकालते हुए चोर  

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर 

ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करने वाले चोर ज्यादे उम्र के नही लग रहे हैं। चोर इस घटना को अंजाम देने कार में सवार होकर आए थे। जो चोरी करने के बाद कार में बैठकर सीतापुर की ओर फरार हो गए। चोरों के कार की शिनाख्त राधापुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हुई। जिसमें वो तेज रफ्तार से सीतापुर की ओर भागते नजर आ रहे है। इस घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विवेक गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 331(4)एवं 305 (A)के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी खोज में जुटी हुई है।

चोरों का अब तक नहीं लगा सुराग 

विगत दिनों राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल के यहां लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों का दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नही लग सका है। पुलिस की टीम समेत क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल की टीम लुटेरों की तलाश में दिन रात एक कर दी है। इसके बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है। पखवाड़े भर के अंदर जिस अंदाज में लुटेरों के गिरोह ने नवापारा समेत राधापुर में अपने मंसूबो को अंजाम दिया है। उससे क्षेत्र की जनता में एक भय का माहौल निर्मित हो गया है।

जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी- टीआई 

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए चारो तरफ अपना जाल बिछा रखा है।

5379487