Logo
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में विजयदशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र पेंड्रा में  पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिसकर्मियों संग पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की ।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  जिले में विजयदशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र पेंड्रा में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिसकर्मियों संग पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की। उन्होंने ने कहा कि,असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि, क्षेत्र की जनता के लिए सुख और शांति की मंगल कामना करते हुए हवन किया हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व है। जिला जीपीएम के सभी नागरिकों को  विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। 

 Pendra

इसे भी पढ़ें...मां महामाया का श्रृंगार : माता को चढ़ाया गया डेढ़ करोड़ के सोने का मुकुट, साल में 3 बार होता है श्रृंगार

 आवाजी कारतूस भरकर शस्त्र फायर की 

उन्होंने ने कहा कि, जिले की सभी नारी शक्तियों को मां नवदुर्गा से ऊर्जा लेकर अपने हर कार्य, हर प्रयास में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की कामना की। पूजन हवन के बाद विभागीय परंपरा के तौर पर एक आवाजी कारतूस भरकर शस्त्र फायर किया गया। सबसे पहले एसपी भावना ने सांकेतिक फायर किया। इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

5379487