संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रफ्तार ट्रक की टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गई। जिससे चालक और क्लीनर बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर लखनपुर थाना इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
अंबिकापुर। रफ्तार में आ रही ट्रक NH- 130 पर अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल- बाल बची। #ChhattisgarhNews #haribhoomi #news pic.twitter.com/gGr1w1j9V6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 3, 2024
दरअसल, यह पूरी घटना नेशनल हाईवे 130 के ग्राम केवरा के पास की है। जहां पर रफ्तार में आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक रायपुर से पशु आहार लोड कर बिहार जाने के लिए निकला था। उसी समय यह हादसा हुआ। वहीं हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल- बाल बची।
अजब चोरों का गजब कारनामा
वहीं अंबिकापुर में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बोलेरो सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी 2 माह पहले चोरी हुई बोलेरो वाहन से बकरी ढो रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान दरिमा के भाटापारा चौक से आरोपी महबूब शाह और मकसूद खान को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी जशपुर जिले के लोदाम साइ टांगर टोली के रहने वाले हैं। सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस कार्रवाई की है।