Logo
हिन्दू संगम मेला के मंच पर चाकूबाजी। हमले में दो लोग घायल हुए और वहां भगदड़ मच गया। 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक हिन्दू संगम मेला आयोजित किया गया है। इस दौरान मंगलवार 6 फरवरी को मंच में अचानक से चाकूबाजी हुई। इस घटना से पूरा मंच लहूलुहान हो गया और वहां पर भगदड़ मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हिन्दू संगम मेले में स्टेज पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों ने अचानक चाकूबाजी शुरू कर दी। इस हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। वहीं मंच में भगदड़ मच गया। 

hindu sangam fair stage
हिन्दू संगम मेले का मंच

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बोड़ला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बहन से छेड़छाड़ करने पर भाई ने रोका तो किया चाकू से हमला 

वहीं छत्तीसगढ़ के खरोरा बाजार में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य बदमाश अभी फरार बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि, कुछ युवक नया बस स्टैंड के पास गुरुवारी बाजार में लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे। इस पर लड़की के भाई ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते मामला चाकूबाजी में बदल गया। युवक के साथ मारपीट होता देख आसपास मौजूद लोगों ने विरोध किया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया और मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य फरार हैं। 

CH Govt hbm ad
5379487