बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी की नवाचारी शिक्षिका गायत्री जोगी को सावित्री बाई फुले सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। वहीं बेमेतरा विकासखण्ड के शिक्षक एपीसी भूपेंद्र साहू और शासकीय कन्या उ. मा. वि. बेरला के शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू को भी को सावित्री बाई फुले सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह दुर्ग खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था।
ये लोग हुए सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए नवाचारी शिक्षिका गायत्री जोगी प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी को गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग, निधि चंद्राकर अध्यक्ष उड़ान नई दिशा छत्तीसगढ़ राजेंद्र पाटकर, नारायण प्रसाद पंडित अनिरुद्ध आचार्य औरं संस्था के संस्थापक संजय कुमार मैथिल कर कमलों से सावित्री बाई फूले 2024 से सम्मानित होने का मौका मिला हैं। इस सम्मान के लिए मैं अपने स्कूल की सभी शिक्षिकाओं, संकुल समन्वयक प्रकाश कुंजाम, संकुल प्रभारी अनिल डहले, डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, व्याख्याता थलज कुमार साहू, और मेरे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी, जिनके सहयोग से मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ।
इसे भी पढ़ें...बेमेतरा की शिक्षिका वर्षा जैन को सावित्री बाई फुले सम्मान से किया सम्मानित
एपीसी भूपेंद्र साहू और राजेंद्र साहू को मिला सावित्री बाई फुले शिक्षक सम्मान
इधर, दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बेमेतरा विकासखण्ड के शिक्षक एपीसी भूपेंद्र साहू और शासकीय कन्या उ मा वि बेरला के शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू को शिक्षा में नवाचार, कला, संस्कृति, खेल के क्षेत्र, संस्कृति, साहित्य लेखन, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति अभियान, सांस्कृतिक स्रोत में बहुत अच्छा कार्य करने के लिए सावित्री बाई फुले शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर ने की अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण और माननीय रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर रहे, विशिष्ट अतिथि के रुप में निधि चंद्राकार अध्यक्ष उड़ान उपस्थित थे।