Logo
अपनी वीरता, अदम्य साहस के साथ ही गौरवशाली इतिहास और परम्परा को जीवंत बनाए रखने के लिए जानी जाती है भारतीय सेना।  

रायपुर। राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ ने अमलगमेटेड स्पेशल फंड की योजनाओं के तहत् भूतपूर्व सैनिकों को जिन्होंने 70, 75, 80, 85, 90, 95 एवं 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, सम्मान प्रदान किया जाता है। 

Constable
राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड ने 90 वर्षीय पूर्व सिपाही को सम्मानित किया  

इसी कड़ी में बुधवार 31 जुलाई को सेवानिवृत्त सिपाही शिवदयाल जैन, उम्र 90 वर्ष, निवासी डीडी नगर रायपुर, को उनके निवास स्थान में जाकर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही.एस.एम. (से.नि.), संचालक राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं कैप्टन (भा.नौ.) अनिल कुमार शर्मा (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, रायपुर द्वारा शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें 70 हजार रुपये का चेक भी भेट किया गया। इस अवसर पर, आन. लेफ्टी. एसके. शुक्ला, कल्याण संयोजक रायपुर, आन. कैप्टन वीरेन्द्र सिंह, सिपाही राजेश पाण्डेय एवं पूर्व सैनिक-गण उपस्थित थे।

5379487