Logo
सेजबहार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। स्पेशल फोर्स की निगरानी में ईवीएम मशीन रखे गए हैं।

रायपुर- राजधानी रायपुर में स्थित सेजबहार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील किया गया है। सुबह करीब 9 बजे स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। 

इधर, रायपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि, कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल फोर्स की निगरानी में ईवीएम मशीन रखे गए हैं। इसके अलावा 3 लेयर में सुरक्षाकर्मी मौजूद है। 52 सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से ईवीएम मशीनों पर निगरानी रखी जा रही है। जो 24 घंटे ईवीएम मशीनों पर नजर रखेगी। 

4 जून को आएगा रिजल्ट 
आपको बता दें, 4 जून को फैसला हो जाएगा कि, छत्तीसगढ़ में किसी सत्ता आने वाली है। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रॉम रूम को खोल दिया जाएगा। 
 

5379487