Logo
भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। नाबालिग बच्चे जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल से पुल पार कर निकल गए। 

रामचरित द्विवेदी- मनेंद्रगढ़। लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि, छोटे-छोटे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। वहीं बुधवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दीं। जो जहां था वहीं रुक गया। बुधवार के दिन मनेंद्रगढ़ बाजार भी भरा रहता है लेकिन बारिश ने इसे भी बेनूर कर दिया। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लगभग 2 बजे जब बारिश कुछ कम हुई तो लोग शहर से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर देखने के लिए किनारों पर इक्कठे हुए।  

इस दौरान नियोगी क्लीनिक के पास विशाल बोरा नदी पुल के ऊपर से पानी बहता हुआ दिख रहा था। दोनों तरफ काफी लोग जमा थे और पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे। कुछ ऐसे भी लोग थे जो पुल के ऊपर से पानी बहता देखकर वापस अपने घरों की ओर लौट गए। वहीं इस दौरान लोगों ने जो नजारा देखा वह चिंता जनक है। 

नाबालिग बच्चों ने जान जोखिम में डालकर पार किया पुल 

दरअसल, इसी मार्ग में चौघडा गांव में एक निजी स्कूल संचालित है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद कई नाबालिग बच्चे मोटरसाइकल और स्कूटी से पुल के ऊपर बह रहे पानी से होते हुए निकलने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं मानी। उल्टे बच्चों ने उफनती हुई नदी पर से अपनी गाड़ियां निकाल ली और आगे बढ़ गए। अब सवाल यह उठता है कि, अगर ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा? आखिर आर टी ओ विभाग इन नाबालिग बच्चों के माता-पिता पर कार्रवाई कब करेगी ? 

5379487