Logo
सूरजपुर जिले के ग्राम जूर में भू- माफियाओं द्वारा धान को खेती को लेकर बवाल के बाद आज एसडीएम मौके पर पहुंचे और धान कटवा ली है। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम जूर में भू- माफियाओं द्वारा धान की खेती को लेकर बवाल मच गया था। जहां भू माफियाओं के खिलाफ पूरा गांव एकजुट होकर लाठी डंडे के साथ खड़ा हो गया था। जिसके बाद मौके पर एसडीएम पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करवाया। 

मंगलवार को जमीन की विवाद को देखते हुए एसडीएम खुद जुर गांव गए और फसल की कटाई कराई इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। धान की कटाई करने के बाद गांव के ही पंचायत को दिया जा रहा है। उसके बाद धान बेचकर पैसा अपने पास रखेंगे और फिर जिसके पक्ष में आदेश आएगा उसे पैसा दिया जाएगा। इस मामले को लेकर एसडीएम सागर सिंह ने कहा कि, पटवारी सरकारी कार्य मे थे उनके साथ मारपीट किया गया है। पटवारी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है ।

यह था पूरा मामला... 

उल्लेखनीय है कि, सूरजपुर जिले के जूर गांव में ग्रामीण भू माफियाओं के खिलाफ एकजुट होकर लाठी डंडे लेकर निकल पड़े। ग्रामीणों का आरोप है कि, भू- माफिया 97 एकड़ गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर उस पर खेती कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही मोर्चा खोल दिया। एसडीएम और एएसपी की समझाइश के बाद मामले शांत हुआ। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। 

पटवारी की गाड़ी में की तोड़फोड़, पुलिस पर हुआ पथराव 

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। लेकिन एसडीएम सागर सिंह के वहां से निकलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने पटवारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ उसे लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी पथराव कर दिया। जिसके बाद एएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं गांव में पुलिस बल तैनात है। 

इसे भी पढ़ें : वनांचल में फाइनेंस कंपनियों का गोरखधंधा : वसूली एजेंट कर रहे बदसलूकी, बच्चा बेचकर पैसा जमा कराने की दे रहे धमकी

एसडीएम बोले- हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

इस मामले को लेकर एसडीएम सागर सिंह ने बताया कि, वहां की कुछ हिस्से की भूमि का किसानों को पट्टा जारी हुआ है। जिसको लेकर उच्चतम न्यायालय में प्रकरण लंबित है। शेष भूमि जो बाकी है, उस पर किसी के द्वारा फसल उगा दिया गया है। जिसे प्रशासन जप्ती करने जा ही रहा था, लेकिन इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीण कानून अपने हाथ में लेकर वहां फसल काटने पहुंच गए थे। 

एएसपी बोले- गांव में पुलिस बल तैनात, उपद्रवियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई 

पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने कहा कि, कानून व्यवस्था बनाने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जो भी उपद्रव करते पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5379487