रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने तत्कालीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की महान विभूति, शिक्षाविद् और समाज सुधारक स्वामी आत्मानंद जी के नाम पर खोला हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल खोल कर न सिर्फ शिक्षा और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, बल्कि स्वामी आत्मानंद जी के नाम को भी धूमिल किया है। उन्होंने इस स्कूल को कलेक्टरों की इच्छा पर छोड़ दिया है। 

उन्होंने आगे कहा कि, यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। इसलिए हमने इसके संचालन के लिए कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित समितियों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा-दीक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब शिक्षा विभाग की होगी।

स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर अनियमितता की शिकायत पर होगी कार्रवाई 

मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि, स्वामी आत्मानंद पूरे देश में पूज्यनीय हैं। हम सभी के मन में उनके लिए सम्मान है। पहले ये स्कूल जिन महान हस्तियों के नाम से जाने जाते थे, उनका नाम फिर से स्वामी आत्मानंद से पहले जोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर अगर कोई अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी।