रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। नशे में धुत युवक दीवार फांदकर एयरपोर्ट में घुस गया। जिसके बाद एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) तक युवक पहुंच गया था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में आरोपी पारसमणी ध्रुव को दबोचा। यह पूरी घटना शुक्रवार रात को हुई है। मामला माना थाना क्षेत्र का है। 

रायपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग 

वहीं बीते महीने  रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद  फ्लाइट नंबर 6E812 की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स समेत कुल 187 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी । 

बम निरोधक दस्ता ने की थी जांच 

बम मिलने की सूचना के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया। सभी यात्री एयरपोर्ट परिसर के अंदर मौजूद थे। वहीं नागपुर- कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से एयरपोर्ट में गहमागहमी का माहौल था। फिलहाल बम निरोधक दस्ता फ्लाइट की जांच कर रही है।