Logo
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेल जाएगा। मैच के टिकट को लेकर स्टेडियम सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है, वह इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में मैच के टिकट का रेट वर्ल्ड कप से भी महंगा रख दिया है, जिसे सामान्य व्यक्ति भी नहीं खरीद सकता
  • टिकट में डिस्काउंट देने के बजाय कर दिया दोगुना, क्रिकेट प्रेमी निराश

ललित राठोड़ - रायपुर। वर्ल्ड कप (World Cup)ही नहीं, इस सीरीज का भी सबसे महंगा टिकट रायपुर (Raipur)में बेचा जा रहा है। टिकट के दाम में बढ़ोतरी कर जनता के पैसे से बने 90 करोड के स्टेडियम (stadium ) इस बार आम जनता को ही दूर कर दिया है। इससे प्रदेश के क्रिकेट (Cricket) प्रेमी काफी निराश हैं। हरिभूमि (Haribhoomi) ने जब टिकट को लेकर पड़ताल की, तो पता चला वर्ल्ड कप में 8 राज्यों में मैच खेले गए, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़ दें, तो बाकी मैचों में आम जनता के लिए सबसे सस्ता टिकट 500 से 800 तक उपलब्ध था। अहमदाबाद विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां वर्ल्ड कप के हुए मैच के टिकट (ticket)का रेट भी 500 से 25 हजार तक था, जबकि रायपुर केवल देश का तीसरा बड़ा स्टेडियम है, यहां लोगों को मैच देखने 3500 रुपए देना पड़ रहा है।

पहले दिन 10 हजार टिकट बिके

शुक्रवार को टिकट की बुकिंग शुरू हुई, लेकिन शाम तक केवल लगभग 10 हजार टिकट बुक हुए। दाम अधिक होने से टिकट बिक्री की रफ्तार धीमी रही। अब भी स्टेडियम में 40 हजार से अधिक सीटें खाली बताई जा रही हैं। पिछली बार एक ही दिन में स्टेडियम के टिकट बिक गए थे।

तिरुवनंतपुरम में स्टूडेंट्स को 375 रुपए में टिकट

शनिवार को सीरीज का दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने टेरस लेवल टिकट्स पर स्टूडेंट्स को डिस्काउंट दिया है। 750 रुपए के टिकट्स को स्टूडेंट्स के लिए 375 रुपए कर दिया है, जबकि रायपुर में स्टूडेंट्स को 1 हजार देना होगा। तिरुवनंतपुरम में लोवर लेवल के टिकट की दो हजार रुपए से शुरुआत है, जो रायपुर में 4 से 5 हजार में मिल रहा है। तिरुवनंतपुरम में 50000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है और रायपुर में 65 हजार के लिए। इस बार 47 हजार टिकट ही बेची जाएगी। रायपुर में मैच को लेकर हर कोई उत्सुक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में टिकट के दाम बढ़ाए जाने से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है।

महंगा टिकट केवल रायपुर में

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का सबसे महंगा टिकट केवल रायपुर में क्रिकेट संघ बेच रहा है। विशाखापट्टनम में 800 सबसे सस्ता टिकट है, तो वहीं तिरुवनंतपुरम में आम जनता के लिए 715 रुपए तक रेट तय किया गया है। गुवाहाटी में 500 और गाजियाबाद में 3000 में वीआईपी टिकट मिल रहा है। रायपुर में स्टूडेंट्स और आम जनता के लिए टिकट महंगा है। पिछले साल हुए मैच में लोगों ने 500 से 800 में टिकट खरीदा था, जो इस बार स्टूडेंट्स के लिए 1000 और आम जनता के लिए 3500 से 4000 तक हो गया है।

खर्च अधिक, इसलिए रेट में बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि, हमारा स्टेडियम अन्य राज्यों की तुलना में बड़ा है। बाकी राज्यों में केवल 25 से 30 हजार लोग आते हैं। हमारे स्टेडियम में 50 हजार लोग देखने पहुंचते हैं। इस वजह से खर्च भी अधिक आता है। इसे देखते हुए हमने टिकट रेट में बढ़ोतरी की है।

टी-20 सीरीज में इस तरह हैं टिकट के रेट

 रायपुर

बैठने की क्षमता - 65000 न्यूनतम रेट - 3500 से 5000

महंगा टिकट - 25 हजार तक

विशाखापत्तनम

बैठने की क्षमता - 27500

न्यूनतम रेट - 500 से 800

महंगा टिकट 15 से 20 हजार तक

गुवाहाटी

बैठने की क्षमता - 37800

न्यूनतम न्यूनतम रेट - 500 से 750

महंगा टिकट - - 2 से 10 हजार तक

गाजियाबाद

बैठने की क्षमता - 50000

न्यूनतम रेट - 1000 महंगा टिकट - 2 से 9 हजार तक

तिरुवनंतपुरम

बैठने की क्षमता - 50000

न्यूनतम रेट-715

महंगा टिकट 1905 से 4762 तक

5379487