संदीप करिहार-बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तंत्रा बार का दो दिनों के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम शहर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान रात 11 बजे के बाद भी तंत्रा बार में शराब परोसा जा रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने बार का लाइसेंस रद्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि, शहर में देर रात तक बार खुले रहने और शराब परोसे जाने से असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। हाल ही में बार में मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतों के बाद से आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।
तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को रौंदा
वहीं बिलासपुर में ही एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली मुख्यमार्ग की है। हादसे में 4-5 मवेशियों की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर गायें घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश जारी है।
दो बाइक के बीच भिड़ंत
इधर सीपत थाना क्षेत्र बिलासपुर में ही दो बाइक आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित तीन की हालत गंभीर है। घायलों को 112 की मदद से इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।