Logo
विधाता यादव की हत्या के आरोप में अमजद खान, मीना यादव और  उत्तरप्रदेश के हिस्ट्रीशाटर बदमाश अन्नू प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व 10 जून को भाठागांव में खारुन नदी के खुड़मुड़ा घाट पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है।

मामले का खुलासा करते हुए पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि, खमतराई संन्यासीपारा निवासी विधाता यादव की हत्या के आरोप में अमजद खान, मीना यादव तथा उत्तरप्रदेश के हिस्ट्रीशाटर बदमाश अन्नू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अमजद का विधाता की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग तथा अवैध संबंध था। इसकी जानकारी मिलने पर विधाता का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। आए दिन विवाद से तंग आकर मीना ने अमजद के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई।

police

अमजद से किराए पर लेता था ऑटो

 पुलिस के अनुसार, अमजद का ऑटो किराए पर देने का कारोबार है। विधाता भी अमजद की ऑटो किराए पर लेकर चलाता था। इस दौरान विधाता की अमजद के साथ जान-पहचान हो गई और वह विधाता के घर आना-जाना शुरू कर दिया। इस दौरान विधाता की पत्नी से अमजद का प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया। पुलिस के अनुसार अन्नू भी अमजद से ऑटो किराए पर लेकर चलाने का काम करता था।

हत्या होने तक मोबाइल से संपर्क में रही पत्नी 

पुलिस के अनुसार, अमजद, अन्जू के साथ मिलकर विधाता को जब शराब पिला रहा था, तब भी विधाता की पत्नी अमजद के साथ मोबाइल से संपर्क करते रही और बार-बार अमजद से हत्या हुई या नहीं, इस बात को लेकर सवाल जवाब करती रही। इस दौरान वह पति जिंदा है या मर गया, इस बात की पुष्टि करने के लिए पति के साथ भी बात करती रही। पति मोबाइल पर हैलो बोलता, तब अन्जू कॉल ड्रॉप कर अमजद को पुनः कॉल करती थी।

खबर प्रकाशन के बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

गौरतलब है कि,  पिछले सप्ताह बुधवार को खारून नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की खबर हरिभूमि ने प्रकाशित की थी। इसके बाद विधाता के परिचित तथा उनके परिजनों ने लाश की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस को मामले की विवेचना में मदद मिली।

हत्या की पुष्टि करने पहुंची घटनास्थल

मीना को अपने पति की हत्या होने को लेकर यकीन नहीं था, इसलिए वह अमजद से अपने पति की लाश दिखाने की मांग करने लगी। घटना के दूसरे दिन अमजद मीना को विधाता की लाश दिखाने घटनास्थल लेकर पहुंचा। लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने कॉल डंप निकालकर जांच की तो मृतक की पत्नी का अमजद के लगातार संपर्क रहने की बात सामने आई, साथ ही अमजद के मोबाइल की लोकेशन महादेवघाट के पास होना पाया गया। तब पुलिस ने शक के आधार पर मीना को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराने का अपराध कबूल किया।

पत्नी ने कहा शराब पिलाओ और मार दो

पुलिस के अनुसार अमजद के साथ रहने के लिए विधाता रास्ते का कांटा साबित हो रहा था। इसलिए मीना ने अमजद से कहा, उसका पति शराब पीने का आदी है, उसे रास्ते से हटाने के लिए शराब पिलाओ और उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगा दो। इस पर अमजद ने अन्नू को अपने साथ लेते हुए विधाता को शराब पीने के लिए बुलाया और उसे शराब के नशे में चूर करने के बाद लोहे की पटिया से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
 

5379487