बलरामपुर। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही बस सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से श्रद्धालुओं को लेकर मंगलम बस वृंदावन जा रही थी। इस दौरान बलरामपुर जिले के खरहरा नदी के पास कोहरे के कारण सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि, बस में 40-50 सवारी मौजूद थे।
बस और ट्रक के बीच भिड़ंत
वहीं मंगलवार की सुबह धमतरी जिले में स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
दरअसल, सुबह करीब 8 बजे नगरी सिहावा रोड पर विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को लेकर नगरी से बस जा रही थी। दूसरी ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई और बस से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, अभी सभी की हालत सामान्य है।