Logo
गरियाबंद जिले में चोरों ने जतमई माता मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां चोर मंदिर में राखी दान पेटी उड़ा ले गए। 

गरियाबंद। छत्त्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चोरों ने जतमई माता मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर के पास स्थित महाकाल मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां चोर मंदिर में रखी दान पेटी उड़ा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। इससे पहले भी चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है। 

मंदिर में फैला मिला खून 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात चोर जतमई माता मंदिर पहुंचे और कांच से बनी दान पेटी उड़ा ले गए. कांच की दान पेटी में दानदाताओं की ओर से चढ़ाए गए रुपए साफ तौर पर दिखाई देते थे। मंदिर के अंदर खून फैला हुआ मिला। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दान पेटी को तोड़ते समय चोरों के हाथ में चोट लगी होगी। चोर जिधर से भागा है, वहां भी खून के छींटे फैले हुए मिले हैं। जिसके बाद चोरी जानकारी छूरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल टीआई अपने दल-बल के साथ पहुंचे। 

यहीं हुई है चोरी
यहीं हुई है चोरी

मंदिर के सभी CCTV बंद 

हैरानी की बात तो यह है कि, मंदिर में 16 CCTV कैमरे लगे हैं। लेकिन उनमें से एक भी चालू नहीं है। ऐसे में लाखों रुपये खर्च कर की गई व्यवस्था का कोई मतलब ही नहीं रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, चोर आस- पास के ही हो सकते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जांच करती डॉग स्काड की टीम
जांच करती डॉग स्काड की टीम

टीआई ने दी मामले की जानकारी 

बातचीत के दौरान टीआई दिलीप मेश्राम ने बताया कि, मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम आई थी और जांच की गई है। दान पेटी के कांच को पत्थर से तोड़ा गया है। अभी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। साथ ही संचालन समिति को CCTV कैमरे को जल्द ठीक करवाने कहा गया है।

5379487