सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। देर रात उन्होंने एक शराब दुकान में धावा बोला। खिड़की तोड़कर 20 पेटी शराब ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
बेमेतरा। चोरों ने शराब दुकान में बोला धावा, 20 पेटी शराब लेकर हुए फरार. @BemetaraDist #Chhattisgarh #liquorshop #theft pic.twitter.com/GNfymOLL3M
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के कोबिया स्थित देशी शराब दुकान में चोरों ने धावा बोला। चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि, दुकान में लगे आधे कैमरे खराब हैं। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
डोंगरगढ़ से 20 पेटी चुनावी शराब जब्त
वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले डोंगरगढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शराब की लगभग 20 पेटियां जब्त की गई हैं। यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थीं। जांच पर पता चला कि, डोंगरगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण अमर साहू ने चुनाव में खपाने के लिए मंगवाया था।