Logo
फाइनेंस ब्रोकर जितेंद्र गुलानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की कार्रवाई में जितेंद्र गुलानी के बारे में भी इनपुट मिले थे। 

रायपुर- आईटी की टीम लगातार छापा मार रही है। इसी बीच फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों पर रेड मारी गई है। फाइनेंस ब्रोकर जितेंद्र गुलानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई में जितेंद्र गुलानी के बारे में भी इनपुट मिले थे। 

IT छापे का आज तीसरा दिन...

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी आज तीसरे दिन कार्रवाई में जुटी हुई है। 31 जनवरी की सुबह से लगातार आईटी की छापामारी चल रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

बता दें, अब भी पूर्व मंत्री भगत के घर और दफ्तर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। CRPF के साथ महिला पुलिस बल भी तैनात हैं। आज सुबह सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत छत पर टहलते हुए नजर आए और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में योग भी करते हुए दिखाई दिए। 

करीबियों के दिल की थड़कन बढ़ी...

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी का छापा पढ़ने के बाद से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। ऐसे में उनके करीबियों के दिल की थड़कन भी बढ़ी हुई है। क्योंकि आयकर विभाग ने मंत्री भगत सिंह के अलावा उनके करीबियों के निवास पर भी धावा बोला है। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया पूरा...

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रदेश का विकास नहीं, इनका लक्ष्य तिजोरी भरने का था। लेकिन हमने जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया है। उसी वादे को पूरा करने के लिए आज छग को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। 

राहुल की यात्रा के बाद लोग पार्टी छोड़ देते हैं...

देशभर में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बहुत जल्द छत्तीसगढ़ भी आने वाली है। इसी मसले को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, जहां-जहां राहुल की यात्रा जाती है, वहां-वहां लोग पार्टी छोड़ देते हैं। छग में भी भगदड़ मचने वाली है। यहां पर भी लोगों की लाइन बीजेपी में शामिल होने के लिए लगी हुई है। हालांकि राष्ट्रीय नेतृत्व देख रहा है कि, किसे लेना है और किसे नहीं...

5379487