रायपुर। राजधानी में कुछ थर्ड जेंडर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए नगर निगम में बाकायदा आवेदन दे रखा है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित विभागीय अधिकारियों ने इस आवेदन पर विचार कर तय किया कि अगर तृतीय लिंग समुदाय आत्मनिर्भर बनना चाहता है, तो उन्हें कारोबार के लिए नगर निगम स्पेस देगा।

 शहर में थर्ड जेंडर को ब्यूटी पार्लर खोलनेनगर निगम गांधी मैदान के कांजी हाउस परिसर में दुकान देने तैयार है। इस परिसर में कुछ कमरे खाली हैं,  जिन्हें नगर निगम ने उन्हें ब्यूटी पार्लर के लिए देने की तैयारी कर ली है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही, जोन कमिश्नर अरुण श्रुव, कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा के साथ कांजी हाउस परिसर का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें...आबकारी विभाग का एक्शन : शराब दुकानों में ओवररेटिंग पर सख्ती 70 कर्मचारी बर्खास्त, ब्लैक लिस्टेड

कांजी हाउस कांप्लेक्स में स्पेस देने निगम तैयार

निगम आयुक्त ने इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही,जोन 4 के कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा को निर्देश दिए कि, नियमों के अनुरूप इस अलाटमेंट पर कार्यवाही शुरू की जाये। यह पहल तृतीय लिंग समुदाय को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन की योजना के अनुरूप की जायेगी। उन्हें नगर निगम स्पेस फ्री में नहीं देगा, बल्कि नियम अनुसार लीज रेंट या किराया लिया जायेगा। कांजी हाउस परिसर की खाली दुकाननुमा स्पेस को व्यवस्थित कर उसे थर्ड जेंडर को एलाट किया जायेगा, ताकि वे जल्द ही पार्लर खोलकर अपना कारोबार शुरू कर सकें।