कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय मेला आज से शुरू हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालु गुरु घासीदास बाबा के दर्शन और सत्संग के लिए पहुंचते हैं। इस विशाल जनसमूह को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

गिरौदपुरी बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि है। जहां पर हर साल वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालु गुरु घासीदास बाबा के दर्शन और सत्संग के लिए पहुंचते हैं। 

इसे भी पढ़ें...महिला सशक्तिकरण की मिसाल : निर्विरोध चुनकर आए प्रतिनिधि

बाबा गुरु घासीदास कि तपोभूमि गिरौदपुरी

1 हजार से अधिक पुलिस जवान करेंगे मेले की सुरक्षा

बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि, मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और साम्प्रदायिक सौहार्द को सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक एडिशनल एसपी, 30 निरीक्षक, 60 सहायक निरीक्षक समेत 1 हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, संपूर्ण मेले की निगरानी के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) स्तर के अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

आपातकालीन स्थिति से निपटने के भी इंतजाम 

मेले के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। फायर ब्रिगेड, अग्निशामक यंत्र और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे आगजनी या जल संबंधी किसी भी दुर्घटना से बचाव किया जा सके। मेला परिसर में लगातार सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग जारी रहेगी, जिसमें पैदल गश्त, बाइक और चारपहिया वाहन गश्त दल शामिल हैं।

गिरौदपुरी में पूजा- पाठ करते हुए श्रद्धालु

प्रशासन ने की अपील 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तजन श्रद्धा और उल्लास के साथ मेले का आनंद ले सकेंगे।