बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान डाइट में वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे साथ सार्थक चर्चा की गई। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि जिले के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों सम्मानित किया जाएग।
उन्होंने ने कहा कि, जिन शिक्षकों ने वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के साथ मिलकर विद्यालय में अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट कार्य किया। उन सभी का चयन करके जिले स्तर पर 50 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूची वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप ग्रुप के द्वारा तैयार किया जाएगा। जिले के लगभग 800 प्राथमिक शिक्षकों ने वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वे अपने विद्यालय के बच्चों को इस चैंपियनशिप के लिए तैयार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें ... क्विज़ प्रतियोगिता : बीजा की छात्रा संध्या ने प्रथम स्थान किया प्राप्त, 44 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
छात्रों को अपनी अंग्रेज़ी दक्षता दिखाने का मौका मिलेगा
व्याख्याता श्रद्धा तिवारी ने कहा कि, वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप एक अंग्रेज़ी प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय भाषाई स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का उदेश्य हैं छात्रों को अपनी अंग्रेज़ी दक्षता दिखाने का मौका देना है। यह प्रतियोगिता लीप फ़ॉर वर्ड और मैरिको नामक संस्था के द्वारा आयोजित करता है। इस प्रतियोगिता में छात्रों के साथ शिक्षकों और स्कूलों को भी पुरस्कार दिए जाते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस प्रतियोगिता में छात्रों के लिए पुरस्कार के तौर पर चौंपियन ट्रॉफ़ी, सर्टिफ़िकेट, गोल्ड मैडल, साइकिल, स्कूल बैग, टिफ़िन बॉक्स, वॉटर बॉटल आदि दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता से शिक्षकों और छात्रों में अंग्रेज़ी भाषा के प्रति उत्साह की भावना विकसित होती है। बैठक में वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप से राहुल मनकर, सोहेब शेख, मानसी,स्वप्निल मराथे, डाइट से व्याख्याता श्रद्धा तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक परियोजना अधिकारी एपीसी भूपेंद्र साहू शामिल हुए।