Logo
पहले फरार हुए बालकों में एक-दो की ही वापसी हो पाई है। पूर्व में भागे हुए बालको में कई नक्सल मामलों में भी शामिल बालक थे, जिनको सुधार गृह में रखा गया था।

बिप्लव मल्लिक- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाल सुधार गृह से तीन अपचारी बालक फरार हो गए हैं। एक साल में बाल सुधार गृह से अपचारी बालकों के भागने की यह तीसरी घटना है। उल्लेखनीय है कि, पहले भी इसी बाल सुधार गृह से नौ फिर सात बच्चे भाग निकले थे। अब तीन अपचारी बालक भागने में कामयाब हुए हैं। पहले फरार हुए बालकों में एक-दो की ही वापसी हो पाई है। पूर्व में भागे हुए बालको में कई नक्सल मामलों में भी शामिल बालक थे, जिनको सुधार गृह में रखा गया था। 

खिड़की से भागने में कामयाब हुए तीन बालक

इस बार फरार हुए बालक खिड़की से भागने में कामयाब हुए हैं। एक चौकीदार को टायलेट में व दूसरे को रूम में बंद कर ये बालक भागने में कामयाब रहे। बार-बार हो रही घटनाओं से बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित जिला है। बाल सुधार गृह में बाल संघम सदस्य भी रह रहे हैं। महिला बाल विकास की लापरवाही ऐसे ही जारी रही तो कभी भी यहां बड़ी घटना घट सकती है।

सीसीटीवी कैमरे तलाश रही पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसी कैमरों की भी मदद ली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इन बच्चों को पकड़ा जा सके। भागे हुए बच्चों को वापस बाल सुधार गृह में लाने की कोशिशें जारी हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, बार-बार बच्चे बाल सुधार केंद्र से भागने में कामयाब कैसे हो रहे हैं। एक साल के भीतर तीन बार इस तरह की वारदात होना सुरक्षा में लापरवाही की ओर इशारा करता है।

5379487