Logo
बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024-25 के तहत प्रवर्गवार सीटों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की अध्यक्षता में यह कार्यवाही  संपन्न हुई। इस दौरान जिले में कुल 18 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में सीटों का आरक्षण लॉटरी पद्धति से किया गया। प्रक्रिया में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की गई।

आरक्षण के अनुसार

अनुसूचित जाति महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 और 9 आरक्षित किया गया।

अनुसूचित जाति मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 13 और 14

अनुसूचित जनजाति महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 16 और 17

अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 6

अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 12

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 15

सामान्य महिला के लिए क्षेत्र क्रमांक 2, 7, 8, 11 और 18

सामान्य मुक्त के लिए क्षेत्र क्रमांक 3, 4, 5 और 10 आरक्षित किया गया।

 5 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण निम्नानुसार हैं- 

जनपद पंचायत भाटापारा – अनुसूचित जाति महिला

जनपद पंचायत कसडोल – अनुसूचित जनजाति महिला

जनपद पंचायत बलौदाबाजार – सामान्य महिला

जनपद पंचायत पलारी – सामान्य महिला
जनपद पंचायत सिमगा – सामान्य मुक्त

इस प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। लॉटरी प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत गांव की सरकार बनाने के लिए अब जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 

5379487