प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बाघिन को विचरण करते देखा गया है। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघिन पर नजर रखें हुए है। लोगों को वन की ओर न जाने की अपील की। वहीं सोशल मीडिया बाघिन का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, वनमंडल बेलगहना परिक्षेत्र में स्थित भनवारटंक के मरिमाई मंदिर और ढोढीनार के आसपास एक बाघिन को विचरण करते देखा गया है। बताया जा रहा है कि, भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर में हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वन विभाग की टीम ने इस क्षेत्र को अस्थायी रूप से संवेदनशील घोषित किया है। बाघिन के स्वाभाविक व्यवहार को देखते हुए वन विभाग पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की। वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र में भ्रमण करने से बचें। बाघिन के संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें...वनांचल में दहशत : बोड़ला क्षेत्र में दो शावकों के साथ बाघिन ने डाला डेरा
बाघिन की स्थिति पर रखी जा रही नजर
वन विभाग के अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। बाघिन की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पर्यटकों से अनुरोध है कि, वे विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन्यजीवों को किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचाएं। वन विभाग लांेगों से सहयोग की अपेक्षा करता है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए निकटतम वन विभाग कार्यालय से संपर्क करें।