जितेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। रायमुनी पर ईसा मसीह पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। जिससे मसीही समाज की भावना आहत हुई है। वहीं इस मामले को लेकर मसीही समाज में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देंगनी थाना आस्ता के हेरमोन कुजूर प्रधान जिला और सत्र न्यायालय जशपुर में आवेदन लगाया था कि, ग्राम ढेंकनी में भुईंहर समाज के सामाजिक भवन के भूमि पूजन समारोह में विधायक रायमुनी भगत ने ईसा मसीह और मसीही समाज के बारे में अपमानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी की है।
इसे भी पढ़ें... आंगनबाड़ी केंद्र में धर्म पाठ : ईसाई धर्म का ज्ञान देती वीडियो वायरल
एफआईआर दर्ज
वहीं इसके पूर्व सितंबर महीने में थाना आस्ता में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन विधायक रायमुनी के खिलाफ भा. न्याय. संहिता की धारा 196, 299 एवं 302 के अंतर्गत अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।