अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया था। इसी दौरान उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया। जिसे निकालने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया। जिसके बाद युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। आज सुबह फिर से तलाश शुरू कर गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला।

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में रहकर पढाई करता था। वह अपनी कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया था। इसी दौरान मृतक युवक जॉय ने अपने दोस्तों के साथ घुमने की प्लानिंग बनाई। जिसके बाद सभी मंगलवार की शाम को टीपाखोल डैम घूमने निकल गए। इस दौरान मृतक युवक डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पॉइंट में खड़ा था तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया। 

इसे भी पढ़ें...हाथी के शावक की मौत : मुसबहरी डेम के दलदल में फंसा मिला शव

ईयरबड्स को निकालने उतरा था गहरे पानी में 

डिप्टी कलेक्टर का बेटा मृतक जॉय अपने ईयरबड्स को निकालने के लिए पानी में उतर गया। इस दौरान उसे पानी की गहराई का जरा सा भी अंदाजा नहीं था। जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा। अपने दोस्त को डूबता देख वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। जिसके कारण वे जॉय को बचाने में असफल हो गए। इसके बाद देखते ही देखते जॉय गहरे पानी में समा गया।