Logo
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड- अनूपपुर रेल रूट पर वेंकटनगर स्टेशन के पास बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। पत्रकार रईस अहमद की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड- अनूपपुर रेल रूट पर वेंकटनगर स्टेशन के पास बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, नर्मदा एक्सप्रेस की इंजन से एक भैंस टकरा गई। जिससे मौके पर ही भैंस की मौत हो गई। लोगों की मदद से भैंस के शव को ट्रेक से हटाया गया। 

शुक्रवार की प्रमुख खबरें

नर्मदा एक्सप्रेस से टकराई भैंस : छोटे से स्टेशन में लंबे समय तक रुकी रही ट्रेन, हजारों यात्री फंसे रहे : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड- अनूपपुर रेल रूट पर वेंकटनगर स्टेशन के पास बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, नर्मदा एक्सप्रेस की इंजन से एक भैंस टकरा गई। जिससे मौके पर ही भैंस की मौत हो गई। लोगों की मदद से भैंस के शव को ट्रेक से हटाया गया। बताया जा रहा है कि, ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। इस हादसे के बाद ट्रेन आधे घंटे तक वेंकटनगर स्टेशन में खड़ी रही। रेलकर्मियों ने सुरक्षा जांच करने के बाद ट्रेन को रवानगी के लिए हरी झंडी दे दी। 

पत्रकार की हत्या में पत्नी का हाथ : प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार... : पत्रकार रईस अहमद की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी हत्या के पीछे पत्नी का ही हाथ है। दरअसल, मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चनवारीडांड ग्राउण्ड फॉरेस्ट डिपो के पीछे गुरुवार सुबह पत्रकार रईस अहमद का शव मिला था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। 


सरपंच का शेरों से साक्षात : रात 9.30 बजे सड़क पार करता दिखा शेरनी के साथ 3 शावकों का परिवार : जस्ट इमेजिन... आप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे हों... और सामने सड़क पर ही आपको शेरों का पूरा का पूरा कुनबा दिख जाए। आप अपने बाइक का हार्न बजाएं.. लेकिन वे अपनी जगह से टस से मस ना हों.. क्या हालत होगी आपकी...! वह भी ऐसे वन क्षेत्र में जहां कभी शेरों की आवाजाही या रहवास की सूचना तक ना हो। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ पाली वन परिक्षेत्र में इसी इलाके के ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच भंवर सिंह उईके और ग्रामीण दशरथ सिंह राज के साथ। वे शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

स्कॉर्पियों ने युवकों को मारी ठोकर : तीनों की हुई की मौत, कार चालक मौके से फरार : छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार में बाइक सवार तीन युवकों को स्कॉर्पियों ने ठोकर मार दी है। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों अंबिकापुर में एक शादी अंटेड करने के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच यह सड़का हादसा हो गया। तीनों बलौदाबाजार के नयापार में रहने वाले थे।   

दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी : सप्लीमेंट्री आने से थी निराश, कर ली आत्महत्या : दुर्ग जिले में दसवीं में सप्लीमेंट्री आने से निराश छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया है। रिजल्ट में पता चला कि, छात्रा अंग्रेजी विषय पर सप्लीमेंट्री आई है। इससे वह बहुत निराश हो गई और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया। यह घटना मोहन नगर थाना क्षेत्री की है। 

Cylinder blast : चाय बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, महिला झुलसी : बिलासपुर जिले में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जैसे ही महिला ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया अचानक से ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आगजनी की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर तिफरा क्षेत्र की है।  

5379487