Logo
सारंगढ़ जिले के थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। चोर मंदिर में पैसों से भरी दानपेटी चोरी करने के बाद ताला लगी नई दानपेटी वहां रख गया।

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शनिवार को कहां क्या हुआ

पड़ोसी ने खत्म कर दिया पूरा परिवार : 5 लोगों को मारकर खुद फंदे पर लटका: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के कई बड़े आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

पता लगाएंगे कलेक्टर : गरीब बच्चे क्यों छोड़ रहे महंगे स्कूल, प्रबंधन के व्यवहार की भी होगी जांच : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टर को खत लिखकर उन बच्चों की पड़ताल करने कहा गया है, जो आरटीई के अंतर्गत महंगे निजी स्कूलों में दाखिला प्राप्त करने के बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं। जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि उनके जिले में संचालित सभी प्राचार्य अथवा शाला प्रबंधक की बैठक 10 दिनों के भीतर बुलाई जाए।

भूमिहीन किसानों को लेकर बड़ा फैसला : प्रतिवर्ष 10 हजार देगी सरकार, योजनाओं का नाम बदलने पर राजनीति तेज :  छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमिहीन किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत दीनदयाल भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के लिए राज्य सरकार ने किया 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। जिसके तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को सरकार प्रति वर्ष 10 हजार रूपये देगी। शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

अनोखी चोरी : मंदिर में नई रखकर पैसों से भरी पुरानी दानपेटी उठा ले गया चोर: चोरों के लिए चोरी से बड़ा धर्म कोई नहीं है, लेकिन राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला में अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। चोर मंदिर में पैसों से भरी दानपेटी चोरी करने के बाद ताला लगी नई दानपेटी वहां रख गया। चोरी की इस अनोखी घटना को लेकर पुलिस भी हैरान है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मंदिर में चोर ताला लगी नई दानपेटी किस उद्देश्य से छोड़कर गया है, यह जांच का विषय है।

बीजेपी का पोस्टर वार : दिल्ली का स्वाति कांड और MP कांग्रेस कार्यालय के वास्तुदोष पर कसा तंज : छत्तीसगढ़ में भी आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मुद्दा गूंजने लगा है। रविवार को प्रदेश बीजेपी ने अपने X अकॉउंट पर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का जिक्र किया है। बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि, महिला विरोधी इंडी गठबंधन। कार्टून में एक महिला दूसरी महिला को कह रही है कि, अकेले कभी उधर मत जाना बेटी! 

सरेंडर के बाद हाईस्कूल पास हुआ नक्सली : दो सौ बैगा बच्चों ने भी दिलाई परीक्षा, 140 हुए पास, डिप्टी सीएम ने दी बधाई : कबीरधाम जिले में नक्सली न सिर्फ मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं बल्कि, अब पढ़ाई-लिखाई पर भी ध्यान दे रहे हैं। साल 2021 में आत्मसमर्पण करने वाले दंपति लिबरू उर्फ दिवाकर और लक्ष्मी ने तकरीबन 12 साल बाद दसवीं की ओपन परीक्षा दी। इसमें दिवाकर 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए हैं। आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व नक्सल दंपति से विडियो कॉल में बात कर बधाई दी। 

5379487