Logo
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, किस तरह से गोदाम में कीड़े से भरी चावल के बोर रखे हुए थे।

सोमवार की बड़ी खबरें 

पीडीएस के चावल में कीड़े, मरे हुए चूहे : वीडियो वायरल होने पर एक्शन, हटाया गया दुकान संचालक : 
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, किस तरह से गोदाम में कीड़े से भरी चावल के बोर रखे हुए थे। वहीं कुछ में तो बोरियों में मरे हुए चूहे भी दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोग दुकान संचालक के इस मनमाने रवैए से नाराज थे। इसको लेकर अब एक्शन लिया गया है।  

मेडिकल कॉलेज में हंगामा : महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का लगाया आरोप : अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। यह मामला अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। 

Exclusive: बाइक के साथ नदी में बहा युवक, गोताखोरों की टीम ने निकाला, देखिए वीडियो : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के फरसगांव में युवक अपनी बाइक पुल में धो रहा था। इस दौरान नदी में तेज बहाव आने की वजह से बाइक के साथ बहता चला गया। यह पूरी घटना नेशनल हाइवे 30 जुगानी के पुराने पुल की है। 

दो ठग गिरफ्तार : साफ्टवेयर इंजीनियर और बैंक से जुड़े साथी ने मिलकर डॉक्टर से ठगे 75 लाख, इन पर दर्ज हैं 80 मामले : शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मसले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। दरअसल, इन दोनों ने डॉक्टर प्रकाश गुप्ता से 75 लाख रुपए की ठगी की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के 80 थानों में FIR दर्ज है।

सीएम साय ने की कृषि मंत्री से मुलाकात : शिवराज बोले- कांग्रेस सरकार ने पीएम आवास बनने नहीं दिया, केंद्र के पैसे को वापस भेजा : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे उन्होंने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। सीएम श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के बीच होने वाली इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर पर विस्तृत चर्चा की गई है।

यात्रियों से भरी बस पलटी : सवार सभी 30 यात्रियों को आईं चोटें, 4 की हालत गंभीर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं वहीं 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। 

महादेव सट्टा एप : रायपुर पुलिस ने MHA को लिखा पत्र, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने की मांग : ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक समेत कई अन्य ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में सोमवार को महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालकों को भारत लाने के लिए रायपुर पुलिस ने मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स को पत्र लिखा है। रायपुर पुलिस ने PHQ के माध्यम से MHA को पत्र भेजा है। 

5379487