Logo
कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी गई है। रायपुर में पीएम आवास योजना के मकानों के लिए रोज लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।कवर्धा जिले में बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

मंगलवार की बड़ी खबरें 

देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी गई है।   

विधायक कार्यालय पहुंचा पूरा गांव

जशपुर जिले के ग्राम पंचायत जमरगी (बी) के 300 से ज्यादा ग्रामीण पत्थलगांव विधायक गोमती साय के कार्यालय पहुंचे। ये सभी अपने गांव के राशन विक्रेता और सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, पिछले पांच महीनों से राशन विक्रेता उन्हें राशन नहीं दे रहा है। उनका आरोप है कि राशन विक्रेता ने फिंगरप्रिंट तो ले ली लेकिन इसके बाद भी राशन नहीं दे रहा है।

घर पाने के लिए उमड़े लोग 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पीएम आवास योजना के मकानों के लिए रोज लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नगर निगम रायपुर द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत कचना, दलदल सिवनी, सोनडोंगरी एवं मठपुरैना में निर्मित 1133 मकानों के लिए 13 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए 4500 नागरिकों के आवेदन नगर निगम को मिले है। 

बस सेवा के लिए चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल में एसईसीएल प्रभावित गांव के स्कूली बच्चों ने बस सेवा की समस्या के चलते खेदापाली मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। बच्चों का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन के स्कूल बस ठेकेदार की मनमानी के कारण वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में काम का झांसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में युवती से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया था। मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

RPF जवानों की काली करतूत 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो RPF जवानों पर रेलवे की संपत्ति को चोरी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि, दोनों ने ट्रेन के वैगन से आयरन प्लेट्स को गिराया और फिर 50-60 बोरियों में भरकर उसे कबाड़ी में बेच दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे दिन दोनों जवान एक कबाड़ी के घर गए और घर वालों से दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं वे कबाड़ी के बेटे को पकड़कर तिल्दा चौकी ले आए। 

5379487