रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी खबरें 

बाढ़ से 'माड़' में जन जीवन अस्त-व्यस्त 

आसमां से बरसी आफत के बाद बस्तर रेंज के नारायणपुर जिले यानी अबूझमाड़ में भी जनजीवन बिखर सा गया है। जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए नारायणपुर जिले के ग्रमीण जद्दोजदहद कर रहे हैं। जिले के भंडरा पंचायत के आश्रित गांव हुच्चाकोट की यह तस्वीर सिस्टम पर सवाल उठा रही है। पांच गांवों के करीब तीन सौ परिवारों की समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रामीण अब खुद देसी जुगाड़ कर रास्ता बना रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर... 

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बना अखाड़ा 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां बीटेक के सिनियर और जूनियर छात्रों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। लेकिन कुछ देर बाद सब शांत हो गए। स्टूडेंट्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

मिनटों में करोड़ों की लूट

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लुटेरों ने 5 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को दिनदहाड़े वे ज्वेलरी शॉप में घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लुटा और फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पढ़िए पूरी खबर...

तहसीलदार पर गिरी गाज 

छत्तीसगढ़ में कमिश्नर महादेव कावरे ने तहसीलदार अनुज पटेल के उपर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार अनुज पटेल बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहते थे। जिससे शासकीय कार्यों में बाधा आई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। संभागायुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। सस्पेंड तहसीलदार को मुख्यालय आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

मितानिन के साथ मारपीट 

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ मितानिन और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं। पढ़िए पूरी खबर...

देवेंद्र यादव को बड़ा झटका 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को उनके वकील द्वारा पेश की गई जमानत याचिका को सीजेएम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि, आरोपी को जमानत पर छोड़े जाने की शक्ति इस न्यायालय को नहीं है। पढ़िए पूरी खबर...