Logo
SI अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया। देश के बड़े हिस्से में मानसून की विदाई शुरू हो गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी खबरें 

SI अभ्यर्थियों का प्रदर्शन स्थगित 

SI अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया। गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने 2 घंटे तक गृह मंत्री से बातचीत की थी। गृह मंत्री ने अभ्यर्थियों से 14 दिनों का समय मांगा है। 14 दिनों में मांग पूरी न होने पर SI अभ्यर्थी फिर से आंदोलन करेंगे।

देश के बड़े हिस्से में मानसून की विदाई शुरू

देश के बड़े हिस्से में मानसून की विदाई शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में मानसून का अंतिम सप्ताह है। अंतिम सप्ताह में भी अच्छी बारिश के आसार हैं। जशपुर में 34.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। सबसे कम अंबिकापुर में 21.0 डिग्री रहा। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ब्रांच प्रतापपुर का मैनेजर गिरफ्तार

सूरजपुर में प्रयत्न माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ब्रांच प्रतापपुर के मैनेजर को राशि गबन करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी की फायनेंस शाखा की कलेक्शन और हितग्राहियों से लिए लोन की रकम 5,29,272 रुपए को कंपनी के खाते में जमा न कराकर पूरी रकम लेकर आरोपी ब्रांच मैनेजर अरमान अहमद फरार हो गया था, जिसे बिहार से गिरफ्तार किया गया। 

5379487