रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरूवार की बड़ी खबरें 

ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर किया हमला 

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परसा कोल ब्लाक के पास गुरुवार की सुबह ग्रामीण और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हो गया। टीआई, एसआई, प्रधान आरक्षक, कोटवार सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना सरगुजा जिले के परसा कोल ब्लॉक की है। पढ़िए पूरी खबर...

सरगुजा में कबाड़ियों पर एक्शन 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कबाड़ कारोबारी ने पुलिस वाले के परिवार की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से जिला एमबीसी के चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस सतर्क हो गई है और क्षेत्र के कबाड़ियों पर दबिश देकर कबाड़ के अवैध कारोबार को बंद कराने में लगी हुई है। इस वजह से चिरमिरी क्षेत्र के कबाड़ियों में हड़कंप मची हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

ट्रक से टकराई यात्री बस, 21 लोग घायल 

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में घुस गई। वहीं इस हादसे में बस सवार 21 लोंग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नांदघाट थाना क्षेत्र के अड़ार के पास यह घटना हुई। बस मुंगेली से नांदघाट जा रही थी। पढ़िए पूरी खबर...

जादू- टोना के शक में बैगा का मर्डर 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पिता की असमय मौत के बाद जादू- टोना के शक में गांव के बैगा को मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड में पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक का भतीजा भी शामिल है। पढ़िए पूरी खबर...

सियार का आतंक, 4 ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला  

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सियार के आतंक का मामला सामने आया है। जिले के घोघरा गांव में एक आदमखोर सियार ने 4 लोगों पर घातक हमला कर दिया। सियार के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची। वहीं आदमखोर सियार अब तक पकड़ में नहीं आया है। पढ़िए पूरी खबर...