Logo
छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था और लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस ने कवर्धा में बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया। गैंगस्टर अमन साहू को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, अब यह साफ हो गया है कि, उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें 

कांग्रेसियों ने की डिप्टी सीएम कार्यालय के घेराव की कोशिश

छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था और लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस ने कवर्धा में सोमवार को बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, जिन्हें बीच में ही रोकने की कोशिश जारी है। कार्यकर्ताओं ने पहला बैरिकेट तोड़ दिया है और अब वे दूसरा बैरिकेट की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। पढ़िए पूरी खबर...

गैंगस्टर अमन साहू का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं

गैंगस्टर अमन साहू को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, अब यह साफ हो गया है कि, उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है। सोमवार को मिडिया से बातचीत करते हुए रायपुर पुलिस ने इसका खंडन किया है। एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि, अमन साहू और लॉरेंस विश्नोई गैंग में कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिला है। लेकिन कुछ शूटर्स है, जो दोनो गैंग के लिए काम करते हैं। आरोपियों का मोडस ऑपरेंडी पता करने की कोशिश की जा रही है। गैंगस्टर अमन साहू के साथ लगभग 18 और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पढ़िए पूरी खबर...

जंगल में मिली अधजली लाश 

बलरामपुर जिले में एक आदिवासी युवक की अधजली हुई लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेनसिंक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर...

राजधानी में प्रदर्शनों का दौर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर और डीएड और डीएलएड अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं।  धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर विभाग तय करने और संविदा वेतन 27 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

5379487