Logo
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सीएम साय ने बड़ा तोहफा दिया है। दीपावली से पहले उन्हें वेतन मिल जाएगा। हाथियों के झुंड ने कई ट्रेनों को रोक दिया। जिससे तकरीबन 10 घंटे तक रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मंगलवार की बड़ी खबरें 

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा 

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले 28 अक्टूबर को ही वेतन मिल जाएगा। इस संबंध में सीएम ने विभाग को निर्देशित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख को वेतन का भुगतान होता है। पढ़िए पूरी खबर...

रेलवे पटरी पर हाथियों का धरना 

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मार्ग पर बंडामुंडा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर 23 हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया। हाथियों के झुंड ने कई ट्रेनों को रोक दिया। जिससे तकरीबन 10 घंटे तक रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहा और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेने प्रभावित हो गई। बताया जताया है कि, कुछ दिन पहले हाथी के शावक की मौत हो गई थी। इसलिए शावक की तलाश में देर रात हाथियों का झुंड पटरी पर इकट्ठा हो गया था और घंटो तक यह रुट बाधित रहा। पढ़िए पूरी खबर...

पत्नी के लिए आपस में भिड़े दो पति

एक युवती ने दो युवकों से प्रेम विवाह कर लिया, अब दोनों पतियों के बीच युवती को अपनी पत्नी साबित करने की होड़ मच गई। मामला कोटा पुलिस थाने तक पहुंच गया और थाना परिसर में ही दोनों पति आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पतियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर...

कोरिया जिले में बाघ का खौफ 

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के टेमरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बाघ के विचरण ने ग्रामीणों में दहशत है। 18 अक्टूबर से लगातार बाघ इन इलाकों में देखा जा रहा है। बाघ ने इस दौरान दो मवेशियों का शिकार भी किया है। एक गाय और एक भैंस को बाघ ने मार डाला है। यह क्षेत्र गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पास पड़ता है, जिसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, बाघ का बार-बार गांव के नजदीक आना अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

थाने में बदमाश ने मचाया हंगामा 

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने में बदमाश ने जमकर हंगामा मचाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल बदमाश थाने में उसने पुलिस कर्मियों से गाली- गलौच करता हुआ दिखाई दे रहा है। विक्की उर्फ विकास रावत आदतन बदमाश है, जिस पर पुलिस ने झूठी शिकायत की आशंका पर रिपोर्ट नहीं लिखी। इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने टीआई समेत आधा दर्जन स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

5379487