रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
रविवार की बड़ी खबरें
बलरामपुर में बवाल के बाद एक्शन
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और सियासत भी खूब हो रही है। इसी बीच रविवार को एसपी वैभव बैंकर ने एक्शन लेते हुए एक हेड कांस्टेबल और सात आरक्षक लाइन अटैच कर दिया है। इससे पहले उन्होंने टीआई और एक आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर...
मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई है। आरोप है कि, 20 मरीजों का ऑपरेशन फंगस वाले ओटी में हुआ था। वहीं 10 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। इम्फेक्शन होने से आंखों में खुजली और दिखना भी बन्द हो गया है। सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची है। पढ़िए पूरी खबर...
शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर...
हाथियों ने किया कई फसलों को बर्बाद
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में हाथियों का उपद्रव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के दल के वापस आने से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया और कई मकानों में तोड़फोड़ भी किया। वन अमला भी गांव पहुंच गया है और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर...
मप्र को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे की स्थिति खराब
छत्तीसगढ़ से अमरकंटक जाने वाले हजारों यात्रियों को खराब सड़कों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खस्ता हालत के चलते 30 किमी. का सफ़र 2 घंटे में पूरा हो रहा है। सड़कों पर बने बड़े- बड़े गड्ढों के कारण लोग सड़क दुर्घटना के कारण शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी सुधार के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...