रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
मंगलवार की बड़ी ख़बरें
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र में जमकर हुआ हंगामा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र में मंगलवार को 805 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। जहां अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस MLA रामकुमार यादव ने BJP विधायक भावना बोहरा को हाथ दिखा दिया। जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि, आपने महिला विधायक को हाथ कैसे दिखाया? जिसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष की एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला विधायक को हाथ दिखाने पर आसंदी ने कहा कि, असंसदीय बात होगी तो इसे विलोपित करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...
शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से मुस्लिम शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। 6 छात्राओं ने बताया कि, क्लास रूम को बंद करके शिक्षक मोहम्मद शाहिद छेड़छाड़ करता था। छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर रामानुजगंज के माध्यमिक शाला सनावल पहुंचे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...
नशे में धुत अस्पताल पहुंचे डॉक्टर साहब
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर पर आरोप है कि, वह नशे की हालत में नाइट ड्यूटी पर पहुंचा। इससे उस समय इलाज पर आए मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में मौजूद एक युवक ने डॉक्टर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिकायत के बाद अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर...