Logo
पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा-कोंटा और रायपुर स्थित घरों पर ED ने छापा मारा है। दुर्ग  जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास हिंदू संगठनों ने मिलकर मिलकर गाय के चमड़े ले लदे हुए एक ट्रक को पकड़ा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें 

ED के लपेटे में लखमा 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में हुए शराब घोटाले पर शनिवार को बड़ा एक्शन हुआ है। उस वक्त आबकारी मंत्री रहे और वर्तमान में सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा-कोंटा और रायपुर स्थित घरों पर ED ने छापा मारा है। राजधानी रायपुर में धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में ED की टीम पहुंची है। पढ़िए पूरी खबर...

गोवंश खाल की बड़े पैमाने पर तस्करी 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग  जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास हिंदू संगठनों ने मिलकर मिलकर एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें गाय का चमड़ा लदा हुआ था। यह ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर की ओर से आ रहा था और रायपुर की ओर जा रहा था। हिंदू संगठनों के द्वारा तत्काल कुम्हारी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। पढ़िए पूरी खबर...

मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी रोहतक, हरियाणा के निवासी हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सीतापुर पुलिस, विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। पढ़िए पूरी खबर...

मरवाही क्षेत्र में बाघिन की एंट्री 

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है। मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे  अचानकमार  के जंगल छोड़ा गया था। बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई है। पढ़िए पूरी खबर...

5379487