रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
मंगलवार की बड़ी ख़बरें
छत्तीसगढ़ दौरे पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे छत्तीसगढ़ आएंगे। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। “कल्पनाएं : बेहतर भारत निर्माण की” विषय पर आयोजित समारोह में शामिल होगें। रायपुर NIT के युवा पीढ़ियों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम आज शाम 6 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित होगा।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
निकाय चुनाव की घोषणा के बाद आज साढ़े 11 बजे कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।
पतंग दुकानों में नगर निगम की रेड
रायपुर में चाइनीज मांझा से मासूम की मौत के बाद प्रशासन जाग गया है। रायपुर नगर निगम की टीम ने पतंग दुकानों में रेड मारी है। जोन 6 के संतोषी नगर स्थित 2 पतंग दुकानों में छापे के दौरान 8 बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। वहीं सत्ती बाजार में छापेमार कार्रवाई में संजय पतंग दुकान बिना लाइसेंस के दुकान संचालित कर रहा था जिसे टीम ने सील कर दिया है।
कवासी लखमा को स्पेशल कोर्ट में करेंगे पेश
कवासी लखमा की कस्टोडियल रिमांड आज पूरी होगी। लखमा को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की मांग कर सकती है। शराब घोटाले मामले में ED की लखमा रिमांड पर है।
आचार संहिता के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश
नगरीय निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कई निर्देश जारी किया है। बिना अनुमति के अधिकारी-कर्मचारी अवकाश नहीं ले सकेंगे। शासकीय विश्रामगृहों में राजनैतिक दलों के सदस्य नहीं ठहर पायेंगे। ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर रसीद दी जाएगी। जिले के सीमा क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।