रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

विधानसभा का बजट सत्र आज से : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। इस दौरान  बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होगी। पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि जाएगी। सत्र में पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक का उपस्थापन होगा।  25 फरवरी को तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा होगी। 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे।  विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने कुल 2367 प्रश्न लगाये हैं।  21 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र का समापन होगा।   

कांग्रेस के विधायक दल की बैठक : नेता प्रतिपक्ष के निवास में शाम 6 बजे से कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल के साथ बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।   नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक होगी। सदन में सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी।  

भाजपा विधायक दल की बैठक : शाम 7 बजे नए सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक.होगी। इस दौरान विधानसभा सत्र पर चर्चा होगी। विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देने विधायकों को निर्देश दिए जाएंगे।  मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय की अध्यक्षता में बैठक होगी।