Logo
बाइक स्टंटबाज सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर स्टंटबाजी फेस्टिवल मनाने लगे हैं। हादसे में मारे गए 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भिलाई- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को दो लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर कर मार डाला। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पूरा नेवई थाना क्षेत्र का है। 

बेखौफ हुए स्टंटबाज : सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर फैला रहे दहशत, इनसे कैसे मिले 'निजात'... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास बसा नया रायपुर यानी कि अटल नगर हर तरह की खुरापातों का अड्डा बनता जा रहा है। कभी- कभार दिखने वाले बाइक स्टंटबाजों के हौसले अब इस कदर बढ़ गए हैं कि, सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर स्टंटबाजी फेस्टिवल मनाने लगे हैं। खुद को रायपुर राइडर्स बताने वाले इस ग्रुप में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हैं। ये सड़क पर स्टंटबाजी तो कर ही रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया साइट्स पर बेखौफ होकर वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं। 

17 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार : इनमें एक ही परिवार से थे 11 लोग, 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए सड़क हादसे ने प्रदेश को ही नहीं अपितु पुरे देश को ही झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि, इस हादसे में 19 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। मंगलवार को गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 17 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही स्थान पर कर दिया गया। जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों के शव थे। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया है। इन लाशों के चारों ओर रोते- बिलखते परिजन खड़े हुए थे। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।

मेरिट में नहीं आने पर दे दी जान : 12वीं में आए 63% अंक, दुखी छात्रा घर में ही फंदे पर झूल गई : खराब रिजल्ट ने एक और छात्रा की जान ले ली है। सोमवार की रात राजधानी रायपुर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी की है। 17 साल की वसुंधरा बारले ने अपने कमरे फांसी लगाकर जान दे दी।

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट : खाना निकालने को लेकर दोनों में हुआ विवाद, पहले पीटा फिर कर दी हत्या : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। युवक शत्रुहन पटेल ने पहले उसको पीटा फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, बीती रात खाना निकालने को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ था।

मास्टर प्लान में गड़बड़ियां : मंत्री ओपी चौधरी बोले- कमेटी बना दी है, गड़बड़ी जल्द ठीक कर ली जाएगी : मास्टर प्लान में मिली शिकायतों के बाद से मार्च के महीने में एक जांच समिति बनाई गई थी। इस मास्टर प्लान को बनाने में कई बड़े अफसर शामिल हैं। इसी मसले पर अब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, मास्टर प्लान के संबंध में अनेक शिकायतें मिली थी। जो भी गलतियां और गड़बड़ियां हैं। उसके लिए आवास पर्यावरण की कमेटी गठित की है। गड़बड़ी ठीक करने का काम किया जाएगा। 

5379487