रायपुर। छत्तीसगढ़ बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए बड़ा बदलाव किया हैं। जहां गृह विभाग ने ASP और DSP की बदली के आदेश जारी किया हैं। जिसके तहत 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है।  नीचे देखें पूरी सूची... 

 

कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने गुरुवार देर शाम कई आइएएस और आइपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कन्नौजे को अब जिला पंचायत CEO बनाकर बालोद भेजा गया है। वहीं सूरजपुर के एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को सुकमा जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।

छह आइपीएस अफसरों का भी तबादला

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला गृह विभाग ने किया है। डीएसपी से एएसपी में पदोन्नति के साथ तबादला किया गया है। रायपुर आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। बिलासपुर सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को भानुप्रतापपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार रखेचा को नारायणपुर से सुकमा, राबिन्सन गुरिया सीएसपी दर्री को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, राजनाला स्म्र्रुतिक सीएसपी अंबिकापुर को दंतेवाड़ा और विकास कुमार सीएसपी बस्तर को कबीरधाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला

राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल को सौमिल रंजन चौबे की जगह संचालक जनसंपर्क, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अधिकारी संवाद और संयुक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं, सौमिल रंजन चौबे को उपसचिव, कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।