Logo
जगदलपुर जिले में परिवहन विभाग ने मालवाहक वाहनों में यात्री के मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चालकों का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं 10 मालवाहक वाहनों को भी जब्त किया गया है। 

महेंद्र विश्वकर्मा-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में परिवहन विभाग ने मालवाहक वाहनों में यात्री के मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चालकों का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं 10 मालवाहक वाहनों को भी जब्त किया गया है। साथ ही लाखों रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, उड़नदस्ता प्रभारी की टीम की ओर से टैक्स बकायादार 24 वाहनों से 17 लाख 18 हजार 290 रूपए और 10 ओव्हरलोड वाहनों से 3 लाख 63 हजार 500 रूपए वसूल किया गया है। साथ ही सड़कों एवं धनपंूजी चेक पोस्ट में एक माह में 2069 वाहनों से 70.75 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से 999 वाहनों से 18 लाख 46 हजार 600, 183 वाहनों से ई-चालान से 17 लाख 41 हजार 600, चेक पोस्ट में 853 वाहनों से 16 लाख 38 हजार 700, 10 वाहनों से ई-चालान से 25 हजार 300, टीपी और यानकर से एक लाख 5 हजार 145 रूपए समझौता शुल्क वसूला किया गया है।

कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे थे वाहन चालक 

बताया जा रहा है कि मालवाहकों और ओव्हरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद भी वाहन चालक ध्यान नहीं दे रहे थे। जिस पर उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने एक्शन लेते हुए ऐसे वाहन चालकों का लायसेंस निलंबित करने का अभियान शुरू किया है। साथ ही टीम ने चालकों को समझाईश भी दी है कि, नियमों का पालन करें नहीं तो लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। 

लायसेंस निरस्त करने की तैयारी

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी एसके झा ने बताया कि, मालवाहक और ओव्हरलोड वाहन चालकों का निलंबित करने के बाद भी ध्यान नहीं देने वालों पर लायसेंस निरस्त करने की तैयारी की जाएगी। परिवहन नियमों का उल्लंघन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
 

5379487